उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण जरूरी: अध्यक्ष
लातेहार में मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। आयोग के अध्यक्ष अजीत कुमार ने उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने उपभोक्ताओं से उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और हनन...

लातेहार,प्रतिनिधि। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, लातेहार के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि आम उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण आवश्यक है। उन्होने कहा कि यह दिन सभी उपभोक्ताओं के बुनियादी अधिकारों को बढ़ावा देने और उन अधिकारों का सम्मान और संरक्षण करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक अवसर है। विश्व उपभोक्ता दिवस उपभोक्ता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होने आम उपभोक्ताओं से उनके अधिकारों की जानने की अपील की और कहा कि अगर कोई उपभोक्ता अधिकार हनन का मामला हो तो उसे आयोग के समक्ष अवश्य लायें। आयोग उन्हें न्याय दिलायेगा। आयोग की सदस्य वीणा कुमारी ने भी उपभोक्ता अधिकारों के हितों की बात कही। वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि उपभोक्ता वह व्यक्ति होता है जो अपनी ज़रूरत के लिए उत्पाद खरीदता है और उसका उपयोग या उपभोग करता है। उपभोक्ता के पास जीवन के लिए नुकसानदेही व निकारक वस्तुओं और सेवाओं के खिलाफ शिकायत दायर करने का अधिकार है। कार्यक्रम में वरीय अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिन्हा, वासुदेव पांडेय, नवीन कुमार गुप्ता, राजीव रंजन पांडेय, व आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।