ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारबालूमाथ में दो बच्चों की मां का प्रेमी संग कराया विवाह

बालूमाथ में दो बच्चों की मां का प्रेमी संग कराया विवाह

बारियातू प्रखंड के मकरा ग्राम निवासी चंदन राम और नावाडही गांव के प्रदीप राम की पत्नी सुषमा देवी के बीच दो वर्ष से चल रहे प्रेम प्रसंग को आखिरकार रविदास समाज ने मान लिया और दोनों की शादी करा दी। सुषमा...

बालूमाथ में दो बच्चों की मां का प्रेमी संग कराया विवाह
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारMon, 26 Jun 2017 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

बारियातू प्रखंड के मकरा ग्राम निवासी चंदन राम और नावाडही गांव के प्रदीप राम की पत्नी सुषमा देवी के बीच दो वर्ष से चल रहे प्रेम प्रसंग को आखिरकार रविदास समाज ने मान लिया और दोनों की शादी करा दी। सुषमा दो बच्चों की मां है। एक पुत्र सात वर्ष का और पुत्री चार वर्ष की है। दोनों अपने पिता के संग रह रहे हैं। चंदन सुषमा को लेकर पहले भी भाग चुका था। बालूमाथ थाना में मामला दर्ज हुआ। पुलिस के दबाव में मामला सलटा। सुषमा वापस आयी पर दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा। पुन: दोनो भाग गए। इस पर रविदास समाज ने पहल की और दोनों का लाया गया। जिला संचालक सुनील कुमार रवि की अध्यक्षता में बालूमाथ-बारियातू और हेरहंज प्रखंड रविदास समाज के लोग बैठे, जिसमें दोनो की जिद को देखते हुए शादी करा देने का निर्णय लिया गया। उसके बाद छाताबार विद्यालय परिसर में दोनों की शादी करा दी गयी। पूर्व पति और दोनों बच्चे उदास होकर दूसरी शादी देखते रहे। बच्चे अपने पिता के संग ही रहेंगे। चंदन राम पूर्व से ही विहंगम योग से जुड़ा हुआ है। सदाफल देव महाराज का अनुयायी है। सत्संग में बाहर जाकर भी हवन यज्ञ कराता है। इसी क्रम में वह प्रदीप राम के साथ उसके परिवार से जुड़ा। उन्हें सत्संगी बनाया। सुषमा का पति उसके प्रवचन और आध्यात्मिक विचारधारा से प्रभावित था, पर सत्संग की आड़ में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। सुषमा सत्संग करते-करते उसके प्रेमप्रसंग में फंस गयी और प्रदीप राम का पूरा परिवार बिखर गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें