ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारछिपादोहार में बाघों के लिए छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी

छिपादोहार में बाघों के लिए छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी

विश्व व्याघ्र दिवस पर छिपादोहर में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली । प्रभात फेरी में स्वामी विवेकानंद स्कूल के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए। इस दौरान बच्चे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिसमें बाघ और...

छिपादोहार में बाघों के लिए छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारSat, 29 Jul 2017 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व व्याघ्र दिवस पर छिपादोहर में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली । प्रभात फेरी में स्वामी विवेकानंद स्कूल के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए। इस दौरान बच्चे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिसमें बाघ और जंगल बचाने से सम्बंधित लाइनें लिखी हुई थी। प्रभात फेरी वन विभाग के कार्यालय से निकल कर बाघ टोला, भठी मुहल्ला से बाजार होते हुए पुन: वन विभाग पहुँची।प्रभातफेरी के माध्यम से स्कूली छात्रों ने स्थानीय लोगों को जंगल और बाघ बचाने के लिए जागरूक किया।मौके पर वनकर्मी नन्दकुमार मेहता,लकी सिंह , सुरेश यादव,अजय यादव,सोहन सिंह सहित कई वनकर्मी स्कूली छात्र, शिक्षक , इको विकाश समिति के सदस्य समेत अनेक लोग मौजूद थे। उधर बरवाडीह वन क्षेत्र के सैदुप ,बारी चटान गांव में भी स्कूली बच्चों और वनकर्मियों तथा इको विकाश समिति द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई । मौके पर अख्तर अंसारी सुरेंद्र राम सहित कई वनकर्मी तथा स्कूली छात्र मौजूद थे। उधर गारू के बारेसांढ,कुजरूम, मारोमार प्रक्षेत्र में विभिन्न विद्यालयो के छात्र - छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। वन विभाग परिसर में भाषण , चित्रकला, एवं निबंध जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। े

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें