Monthly District Coordination Meeting Reviews Progress in Education Health and Agriculture in Latehar जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsMonthly District Coordination Meeting Reviews Progress in Education Health and Agriculture in Latehar

जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा

लातेहार में डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मासिक जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, और कृषि सहित सभी विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने विभागों को निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारFri, 10 Oct 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा

लातेहार,संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को डीडीसी सभागार में मासिक जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, आपूर्ति, कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, नगर पंचायत सहित सभी विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय मद की राशि का उपयोग पारदर्शी ढंग से विद्यालय विकास एवं छात्रहित में ही हो।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी विद्यालय में राशि शिक्षकों के व्यक्तिगत खातों में पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विद्यालय नामावली में केवल वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों के नाम दर्ज करने का भी निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि जिले में 12,543 छात्र-छात्राओं के खाते खोलने के लिए आवेदन मिला था, जिनमें 6,729 के खाते खुल चुके हैं जबकि 1,314 आवेदन डाकघर में लंबित हैं। 6,735 बच्चों का आधार कार्ड नहीं होने से प्रक्रिया प्रभावित है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी बच्चों का शीघ्र आधार नामांकन कर बैंक खाते खोले जाएं, ताकि कोई भी छात्र किसी योजना से वंचित न रहे। आपूर्ति विभाग की समीक्षा में पाया गया कि कई आदिम जनजाति परिवारों का आधार कार्ड नहीं है, जिससे उनका ई- केवाईसी पूरा नहीं हो पा रहा है। डीसी ने सभी प्रखंडों में एक सप्ताह के भीतर विशेष आधार नामांकन शिविर लगाने का निर्देश दिया, ताकि आदिम जनजाति समुदाय के सभी परिवारों ई- केवाईसीपूरा किया जा सके। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लंबित ई- केवाईसीमामलों पर भी उपायुक्त ने नाराजगी जताई और सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को एक माह के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे। फोटो-7- गुरूवार को मासिक जिला समन्वय समिति की बैठक में शामिल डीसी व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।