ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहार एनसीसी कैडेटों का सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास शिविर संपन्न राष्ट्र , पर्यावरण, वन व पौधों की सुरक्षा का लिया शपथ

एनसीसी कैडेटों का सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास शिविर संपन्न राष्ट्र , पर्यावरण, वन व पौधों की सुरक्षा का लिया शपथ

लातेहार में राजकीयकृत प्लस 2 स्कूल नेतरहाट परिसर में 44 झारखंड बटालियन एनसीसी कैडेटों का सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास शिविर संपन्न हो...


एनसीसी कैडेटों का सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास शिविर संपन्न 
राष्ट्र , पर्यावरण, वन व पौधों की सुरक्षा का लिया शपथ
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारTue, 19 Jun 2018 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

लातेहार में राजकीयकृत प्लस 2 स्कूल नेतरहाट परिसर में 44 झारखंड बटालियन एनसीसी कैडेटों का सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास शिविर संपन्न हो गया। दस दिनी वार्षिक शिविर में विभिन्न बटालियन के 4 ए.एन.ओ , 2 केयर टेकर व 531 कैडेटों ने भाग लिया। फील्ड, हथियार, फायरिंग, ड्रील, रूकावटें लक्ष्याभेदन का सतत प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में नरेंद्र प्रसाद व स्वयं प्रभा द्वारा वितीय- कैशलेश लेनदेन, वितीय डायरी बनाने, सही जगह पर सही ढंग से बचत के रूपये निवेश करने, कर्ज कहां से लेने, मोबाईल बैकिंग, बीमा व विभिन्न सरकारी योजना संबंधी जानकारी 43 लड़की व 133 लड़कों को दी गयी।

ग्रुप कमांडर ने किया निरीक्षण

ब्रिगेडियर संजय कुमार प्रसाद ग्रुप कमांडर रांची मुख्यालय द्वारा रविवार 17 जून को शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में कैडेटों को दस दिन के दौरान दिये गये प्रशिक्षण की जानकारी कैंप कमांडेंट कर्नल विरेंद्र सामंत द्वारा ग्रुप कमांडर श्री प्रसाद को दी गयी। कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ग्रुप कमांडर श्री प्रसाद की पत्नी शालिनी प्रसाद ने अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। शिविर संचालन में सहयोग के लिये नेतरहाट विद्यालय, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया गया।

राष्ट्र व पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प

पर्यावरणविद् कौशल कुमार जायसवाल ने कैडेटों को वन व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। विद्यालय प्रांगण में एक सौ पौधा लगाये गये। भुतपूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ल व सुशिल कुमार मंगलम ने भी शिविर का अवलोकन कर कैडेटों का हौसला आफजायी किया। राष्ट्र्र व पर्यावरण सुरक्षा के संकल्प के साथ शिविर संपन्न हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें