विद्यार्थियो की उपस्थिति को लेकर बैठक 13 को
लातेहार में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति को लेकर 13 मई को अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। प्राचार्य ने बताया कि 9 मई को राज्य स्तरीय बैठक में निर्देश दिए गए थे...

लातेहार प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय मे संचालित जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय मे विद्यार्थियों की कम उपस्थिति को लेकर 13 मई को विद्यार्थियो के साथ अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य तृप्ति भारती ने बताया कि 9 मई को राज्य स्तरीय बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक मे सभी राज्य स्तरीय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति प्रत्येक महीने ट्रैक की जानी है। जिन भी छात्रों की मासिक उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होती है,तो उन्हें आनेवाले मासिक परीक्षा और अंततः फाइनल परीक्षा मे शामिल होने और बोर्ड की परीक्षा मे फॉर्म भरने से रोक दिया जायेगा।
प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियो को अपने-अपने अभिभावक के साथ 13 मई को सुबह 10:00 बजे विद्यालय में अपने क्लास टीचर से संपर्क करेने का निर्देश दिया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।