Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारLohardaga Launches Statewide Filariasis Elimination Campaign

जिले में 7 लाख 96 हजार 385 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं: बैद्यनाथ

लातेहार जिला अस्पताल में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया। मंत्री बैद्यनाथ राम और डीसी गरिमा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर जिले...

जिले में 7 लाख 96 हजार 385 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं: बैद्यनाथ
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 10 Aug 2024 05:15 PM
share Share

लातेहार प्रतिनिधि। जिले के सदर अस्पताल परिसर में आईडीए-एमडीए कार्यक्रम के तहत राज्य व्यापी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का उद्घाटन मंत्री बैद्यनाथ राम,डीसी गरिमा सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मंत्री श्री राम ने फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन कर लातेहार जिले को फाईलेरिया मुक्त बनाने की अपील की। उन्होने कहा कि हमें अपने जिले से ही नहीं बल्कि इस देश से भी फाइलेरिया रोग का समूल नाश करने के लिए अभियान के दौरान आपके घर पर आने वाले स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही दवा का सेवन करना है। लातेहार जिला में 7 लाख 96 हजार 385 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोग के बारे में जागरूक करेंगे। वहीं डीसी गरिमा सिंह ने कहा कि 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवाएं नहीं खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया गया कि 10 अगस्त से 25 अगस्त तक पूरे जिले में लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायगी। कार्यक्रम के पहले दिन स्वास्थ्य कर्मियों ने बूथ पर लोगों को फाईलेरिया रोधी दवा डीईसी, एलबेंडाजॉल एवं आइभरमेक्टिन की खुराक खिलाई गई। फाईलेरियारोधी दवा खिलाने के लिए जिले में कुल 1054 बूथ बनाया गया है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि फाईलेरियारोधी दवा का सेवन खाली पेट नहीं करें। एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन नहीं करने की सलाह दी।मौके पर डीडसी सुरजीत कुमार सिंह, जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन,विनय कुमार, प्रवीण शर्मा, मोo शाहबाज,डीआरसीएचओं डॉ अनिल कुमार,बीवीडी सुनील कुमार सिंह ,पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार गुप्ता, प्रोग्रा लीडर तनीमा घोष,विक्रम कुमार,जेवियर हेमंत उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें