Latehar Police Association Elections Held Amid Tight Security पुलिस एसोसिएशन का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsLatehar Police Association Elections Held Amid Tight Security

पुलिस एसोसिएशन का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न

लातेहार में रविवार को पुलिस एसोसिएशन का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। मतदान अहातू थाना सह पुलिस इंस्पेक्टर बंगला में हुआ, जहां विभिन्न पदों के लिए कई उम्मीदवार थे। कुल 296 मतदाताओं में से 268...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 29 Dec 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस एसोसिएशन का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न

लातेहार, प्रतिनिधि। पुलिस एसोसिएशन का चुनाव रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया। जिला मुख्यालय के थान चौक के समीप अहातू थाना सह पुलिस इंस्पेक्टर बंगला मे मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष के पद के लिए दो उमीदवार चुनाव मैदान मे थे। जिसमे राजकुमार लकड़ा और इंद्रजीत पासवान शामिल है। उपाध्यक्ष पद के दो उमीदवार है, जिसमे आलोक तिवारी और जगत प्रकाश, सचिव पद के लिए दो उमीदवार विनय कुमार व पंकज कुमार यादव, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए पंचनद प्रमाणिक व सुरेंद्र महतो और उमापद महतो शामिल है। साथ ही संयुक्त सचिव पद के लिए मुमताज खान, मनोरंजन सिंह और चंदन राम शामिल है। चुनाव को संपन्न कराने को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में पलामू से आए सुरेश कुमार ओझा, विपिन कुमार ठाकुर, जयप्रकाश सिंह, शशि डेविड मिंज और नवी अंसारी के नेतृत्व में कराया गया। पुलिस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सुबह से ही अहातू थाना सह पुलिस इंस्पेक्टर बंगला परिसर मे पुलिस कर्मियो की गहमा गहमी रही। पुलिस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर उम्मीदवार सभी से अपने-अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील कर रहे थे। जिले मे कुल 296 मतदाता है,जिसमे 268 मतदान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।