Latehar Chemists and Druggists Association Meeting Focuses on Strengthening Membership and Upcoming Elections संगठन हमेशा केमिस्‍ट्स के साथ खड़ा है: विनोद, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsLatehar Chemists and Druggists Association Meeting Focuses on Strengthening Membership and Upcoming Elections

संगठन हमेशा केमिस्‍ट्स के साथ खड़ा है: विनोद

लातेहार में केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष ने संगठन के सदस्यों की समस्याओं के समाधान की बात की। दिसंबर में सदस्यता अभियान चलाने और झारखंड केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 6 Oct 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
संगठन हमेशा केमिस्‍ट्स के साथ खड़ा है: विनोद

लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार जिला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की बैठक स्‍थानीय माको डाक बंगला में जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी गुप्ता की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला सचिव विजय कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्‍यक्ष ने कहा कि संगठन हमेशा केमिस्‍ट्स के साथ खड़ा है। उनकी हर छोटी-बड़ी समस्‍याओं का निराकरण करने के लिए तत्‍पर है। उन्‍होंने कहा कि संगठन में लातेहार जिला को मजबूत बनाना है। दिसंबर माह में लातेहार जिला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन का सदस्‍यता अभियान चलान का निर्णय लिया गया। श्री गुप्‍ता ने कहा कि दिसंबर में झारखंड केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन (जेसीडीए) का चुनाव होने वाला है।

लातेहार जिला कमेटी इस चुनाव में भाग लेगा और झारखंड कमेटी को मजबूती प्रदान करेगा। इसके लिए एसोसिएशन के प्रखंड पदाधिकारियों को जवाबदेही दी गयी। बैठक में विजय कुमार, उमा शंकर चैतन्य, राजेंद्र कुमार, संतोष चंद्र गोस्वामी, राजीव कुमार, चंद्रकांत जायसवाल,अजय कुमार, बीरेंद्र यादव, उमेश साव, दिलीप कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार, रवि कुमार, बलवंत सिंह, मो हाजी, रमेश प्रसाद गुप्ता, शंकर सिंह, जितेंद्र कुमार, गौरव कुमार, रमेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद, बीरेंद्र सिंह आनंद प्रजापति, निरंजन कुमार गुप्ता व बैजनाथ प्रसाद आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।