क्षेत्रीय भाषा में मगही, हिंदी और नागपुरी भाषा को शामिल करने की मांग
लातेहार। खतियानी झारखंडी पार्टी ने शनिवार को डीसी गरिमा सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चौकीदार पद की भर्ती में मगही, हिंदी और नागपुरी भाषा को शामिल करने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि लातेहार जिला में...
लातेहार। खतियानी झारखंडी पार्टी के तत्वावधान में शनिवार को डीसी गरिमा सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमे क्षेत्रीय भाषा में मगही, हिंदी और नागपुरी भाषा को शामिल करने की मांग की है। डीसी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या 01/2024 के द्वारा चौकीदार पद की भर्ती निकली गई है। जिसमें क्षेत्रीय भाषा को शामिल किया गया है, लेकिन लातेहार जिला में क्षेत्रीय भाषा का प्रचलन बहुत हीं सिमित क्षेत्र में या विशेष जाति वर्ग के लोग बोलते हैं। इसलिए उन्होने चौकीदार पद की भर्ती प्रक्रिया के लिए क्षेत्रीय भाषा में मगही, हिन्दी और नागपुरी भाषा को शामिल करने का आग्रह किया हैं। मौके पर झारखंडी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीराम सिंह, रौशन कुमार, नितिश कुमार व रौशन गुप्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।