Jharkhand Water Fortnight 2025 Awareness Campaign on Water Conservation Launched जल पखवाड़ा के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsJharkhand Water Fortnight 2025 Awareness Campaign on Water Conservation Launched

जल पखवाड़ा के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

झारखंड शिक्षा परियोजना एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में जल पखवाड़ा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका वि

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 16 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
जल पखवाड़ा के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

लातेहार, संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में जल पखवाड़ा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम ने छात्राओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जल पखवाड़ा पर छात्राओं को जल जनित बीमारियों, पीने के पानी के सुरक्षित संचालन के बारे में बताया गया। अल्का ने कहा कि जल पखवाड़ा 16 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि जल संरक्षण ज़रूरी है, क्योंकि बिना जल के जीवन असंभव है। यह हमारे शरीर के ऊर्जा स्रोत, स्वास्थ्य और संतुलित विकास का मूल आधार है। जल के बिना हम न तो जीवित रह सकते हैं और न ही कोई जीवनरूपी रचना अस्तित्व में आ सकती है। यह समुद्रों, नदियों, झीलों और तालाबों के रूप में प्रकृति में विद्यमान है और हमें इसे बचाएं और संरक्षित रखने की जरूरत है। इसलिए हमें जल के महत्व को समझना चाहिए और इसके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। विद्यालय में जल पखवाड़ा की गतिविधियों पर इको क्लब के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम तीन बार आयोजित किया जाएगा। मौके पर विद्यालय की प्राचार्य ज्‍योति ज्‍योत्‍सना आदि मौजद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।