Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsImproving Education Quality in Eklavya Model Residential Schools in Latehar
आवासीय विद्यालयों में छात्रों को मिले गुणवत्तायुक्‍त शिक्षा व अन्‍य सुविधायें: डीसी

आवासीय विद्यालयों में छात्रों को मिले गुणवत्तायुक्‍त शिक्षा व अन्‍य सुविधायें: डीसी

संक्षेप: लातेहार में डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता और छात्रों के विकास की समीक्षा की गई। डीसी ने खेल, आवास, पेयजल, मेडिकल...

Thu, 14 Aug 2025 01:51 AMNewswrap हिन्दुस्तान, लातेहार
share Share
Follow Us on

लातेहार,प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कल्याण विभाग से संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, मंगरा (बरवाडीह) एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, हेठाटोली (गारू) एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, नेगाई (लातेहार) में शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के समग्र विकास की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान डीसी ने विद्यालयों में खेल मैदान की स्थिति, आवासीय परिसर की व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता, मेडिकल सुविधा, विद्युत आपूर्ति, फायर सेफ्टी उपकरणों की स्थिति, विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही पुस्तकें, आवासन एवं भोजन की गुणवत्ता, स्टाफ की उपलब्धता, सेनेटरी पैड की व्यवस्था तथा परिसर की साफ-सफाई जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

डीसी ने निर्देश दिया कि विद्यार्थियों की आवश्यक सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार किया जाए, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। यहां शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन-स्तर में सुधार हमारी प्राथमिकता है। बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, परियोजना निदेशक (आईटीडीए) प्रवीण कुमार गगराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, एलडीएम समेत विद्यालयों के प्राचार्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।