Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsIllegal Brick Production in Barwadih Ahead of Land Acquisition for Brick Kilns
ईंट-भट्ठा के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू
बरवाडीह में ईंट भट्ठा संचालन के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी में कारोबारी जुट गए हैं। अवैध तरीके से ईंटों का निर्माण शुरू हो गया है, जिससे राजस्व को नुकसान हो रहा है। सीओ मनोज कुमार ने कहा कि इस मामले...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 25 Dec 2024 11:49 PM

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में ईंट भट्ठा संचालन के लिये जमीन अधिग्रहण की तैयारी में कारोबारी जुट गए हैं। इसके लिए अवैध ढंग से ईंटो का निर्माण शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार लंका,मुर्गीडीह आदि जगहों पर ईंटो का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है। बिना कोई चालान रसीद के अवैध ढंग से वैसे संचालक ईंट बेच रहे हैं। इससे राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है। इस संबंध में सीओ मनोज कुमार ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।