ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारजंगली हाथियों के झुंड ने तीन घरों को किया ध्वस्त

जंगली हाथियों के झुंड ने तीन घरों को किया ध्वस्त

बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के शेरगढ़ पंचायत अंतर्गत महुआटांड़ ग्राम में दस से बारह की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। जंगली...

जंगली हाथियों के झुंड ने तीन घरों को किया ध्वस्त
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारMon, 23 Aug 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

बालूमाथ प्रतिनिधि

बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के शेरगढ़ पंचायत अंतर्गत महुआटांड़ ग्राम में दस से बारह की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। जंगली हाथियों के झुंड ने महुआटांड़ग्राम निवासी विनोद गंझू मनु गंझू और पटेल गंझू के घर को ध्वस्त कर दिया । हाथियों ने घर में रखा सारा अनाज चट कर दिया। वहीं गांव के हरि लाल गंझू के एक एकड़ में लगे मकई और धान की फसलें को भी बर्बाद कर दिया। रात में गांव वाले पटाखा और ढोल नगाड़ा के सहारे जंगली हाथियों को किसी तरह खदेड़ा । बताते चलें कि इन दिनों जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचा रखा है। आए दिन कहीं ना कहीं जंगली हाथियों के झुंड पहुंचकर फसलों व ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे है। वहीं प्रखंड झामुमो युवा उपाध्यक्ष राजेश यादव ने प्रखंड प्रशासन और वन विभाग से पीड़ित परिवारों के लिए जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें