ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहार23 से कार्य बहिष्कार करेंगे स्वास्थ्यकर्मी

23 से कार्य बहिष्कार करेंगे स्वास्थ्यकर्मी

बरवाडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर एस के सुबोध को धमकी देने वाले आरोपी ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ आंदोलन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है। आंदोलन का निर्णय लेकर ...

23 से कार्य बहिष्कार करेंगे स्वास्थ्यकर्मी
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारSun, 21 Jan 2018 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बरवाडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर एस के सुबोध को धमकी देने वाले आरोपी ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ आंदोलन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है। आंदोलन का निर्णय लेकर बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों ने धमकी देने के आरोपी ओम प्रकाश सिंह को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव भी बनाना शुरू कर दिया है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने आरोपी की गिरफ्तारी नही होने के खिलाफ 23 जनवरी से सामूहिक रूप से स्वास्थ्य कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने इस बारे में डीसी,सीएस आदि अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर उस तिथि से कार्य बहिष्कार करने के निर्णय से अवगत करा दिया है। आवेदन में कहा गया है कि 12 अगस्त 2017 को विभागीय निर्देश पर नियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में प्रभारी डॉक्टर एस के सुबोध के द्वारा ओम प्रकाश सिंह के बरवाडीह में संचालित सूर्या क्लिनिक और छिपादोहर में राज हॉस्पिटल को सील करते हुए बंद कर दिया गया है। इसी को लेकर 13 जनवरी 2018 को ओम प्रकाश के द्वारा लातेहार में डॉक्टर सुबोध को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई । उसके खिलाफ डॉक्टर के द्वारा थाना में केस भी दर्ज कराया गया,लेकिन अभी तक आरोपी ओम प्रकाश को गिरफ्तार नही किया गया है। स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने तक स्वास्थ्य कार्य का बहिष्कार चलता रहेगा। सिर्फ आपातकालीन सेवा में वह कार्य करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें