Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारHealth Department Launches Filaria Eradication Campaign in Barwadih from August 10

बरवाडीह में 1.20 लाख लोगो को फाइलेरियारोधी दवा खिलाने का लक्ष्य

बरवाडीह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू होगा। 1.20 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की सफलता के लिए 260 कार्यकर्ताओं को लगाया गया है और 130 बूथ...

बरवाडीह में 1.20  लाख लोगो को फाइलेरियारोधी दवा खिलाने का लक्ष्य
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारFri, 9 Aug 2024 12:17 PM
हमें फॉलो करें

बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत होगी। विभाग के द्वारा प्रखण्ड में 1.20 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएचसी केंद्र के प्रभारी डॉक्टर जयंत लकड़ा ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिए 13 सुपरवाइजर,आंगनबाड़ी सेविका ,सहिया सहित 260 कार्यकर्ताओ को लगाया गया है। लोगो को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिये 130 बूथ बनाये गए हैं। उन्होने बताया कि दो साल से नीचे वाले बच्चे, गम्भीर बीमारी से ग्रसित लोग और गर्भवती महिलाओं को फाइलेरिया की दवा नही खिलानी है। इसके बारे में नियुक्त कार्यकर्ताओ को दिशा -निर्देश दे दिया गया है। दवा खाने के बाद यदि किसी व्यक्ति की तवियत खराब होती है तो उन्हें तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र में विशेष मेडिकल टीम का गठन किया गया है। इसमे डॉक्टर सहित अन्य मेडिकल कर्मियों को रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें