Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारHealth Checkup Conducted for Tribal Children at Holang School under PM Jan Man Program
आदिम जनजाति के 26 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य जांच
मासियातू पंचायत के होलंग विद्यालय में पीएम जन मन कार्यक्रम के तहत आदिम जनजाति के 26 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया, बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन और टीबी जैसी बीमारियों की जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 3 Sep 2024 11:59 AM
बालूमाथ,प्रतिनिधि। मासियातू पंचायत के होलंग विद्यालय परिसर में पीएम जन मन कार्यक्रम के तहत आदिम जनजाति के 26 बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के मिथिलेश कुमार ने बताया कि परहिया टोला के महिला,पुरुष,बच्चे को मलेरिया,बीपी,शुगर,हीमोग्लोबिन, टीबी जैसे बीमारियों का जांच करते हुए विस्तार पूर्वक इन बीमारियों से बचने की जानकारी दी गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग से मिथिलेश कुमार, गुलाम कुरैशी, प्रमिला केरकेट्टा, सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।