
गणेश पूजा पर भंडारा का आयोजन
संक्षेप: महुआडांड़ के आर्यन संघ बाजार शिव मंदिर परिसर में गणेश पूजा भव्य तरीके से मनाई जा रही है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी महोत्सव 7 दिन तक चलेगा। आर्यन संघ के प्रमुख सदस्यों ने पूजा को भव्य बनाने में महत्वपूर्ण...
महुआडांड़, प्रतिनिधि। महुआडांड़ के आर्यन संघ बाजार शिव मंदिर परिसर में गणेश पूजा भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। संध्या आरती में सैकड़ों संख्या में भक्त श्रद्धालु आरती में भाग ले रहे हैं। इस संबंध में आर्यन संघ के पंकज दास बाबू ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष बाजार शिव मंदिर के पास भव्य आकर्षक पंडाल और साथ ही खूबसूरत लाइटिंग से सजाया गया है। इस बार गणेश चतुर्थी महोत्सव 7 दिन तक चल रही है, रविवार को भव्य भंडारा पूजा समिति की तरफ से किया जा रहा है। पूजा को भव्य बनाने में आर्यन संघ के प्रमुख रूप से अभिषेक कुमार, अमित पांडेय, पंकज दास बाबू, विकास कुमार भोला, सत्यम कुमार, हंस कुमार, निकेश कुमार, भोला केशरी, मन्नू कुमार, करण कुमार, संतोष जायसवाल, विवेक शर्मा, ऋषभ सोनी, रोहित कुमार, विशेष जायसवाल, अभिषेक प्रजापति, अंशु कुमार, सूरज कुमार, अनूप कुमार, सूरज केशरी, प्रियांशु बजरंगी, सुरेश कुमार, मोनू गुप्ता, आशित कुमार, मोती लाल, मनीष कुमार, आकाश कुमार, शौर्य कुमार, किट्टु पाठक अहम भूमिका निभा रहे हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




