ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारलड़कियों को लाने 30 को रवाना होगी टीम

लड़कियों को लाने 30 को रवाना होगी टीम

सरकार व जिला प्रशासन मानव तस्करी पर अुंकुश लगाने को लेकर प्रतिबद्ध है। राज्य व जिला स्तर पर सीडब्ल्यूसी की सक्रियता के कारण मानव तस्करों के चंगुल में फंसी लड़कियों को घर वापस लाया जा रहा...

लड़कियों को लाने 30 को रवाना होगी टीम
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारFri, 19 Jan 2018 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार व जिला प्रशासन मानव तस्करी पर अुंकुश लगाने को लेकर प्रतिबद्ध है। राज्य व जिला स्तर पर सीडब्ल्यूसी की सक्रियता के कारण मानव तस्करों के चंगुल में फंसी लड़कियों को घर वापस लाया जा रहा है। प्रलोभन व सब्जबाग दिखाकर दलाल लड़कियों को अपने जाल में फंसाने में अब कामयाब नहीं होंगे। ऐसी संभावना जतायी जा रही है। यह गोरखधंधा इन दिनों पूरे राज्य में पांव पसार चुका है। जिला के छिपादोहर थाना से तीन व गारू थाना से एक लड़की को दलालों द्वारा नयी दिल्ली में बेच दिया गया था। डीसीपीओ रीना कुमारी नें बताया कि संबंधित थाना से बच्चियों का गृह सत्यापन करा लिया गया है। सभी बच्ची अजजा समुदाय से आती हैं। थाना से प्राप्त प्रतिवेदन के साथ 12 सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम 30 जनवरी को दिल्ली के लिये रवाना होगी। उक्त बच्चियों को फिलवक्त दिल्ली आश्रय गृह में रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें