नाली के गड्ढे में तीन बाइक दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग चोटिल
बरवाडीह बाजार में शंकर सेट दुकान के पास सड़क पर टूटे नाली के गड्ढे में बुधवार और गुरुवार को तीन बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर एक

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में शंकर सेट दुकान के पास सड़क पर टूटी नाली के गड्ढे में गिरकर बुधवार और गुरुवार को चार बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में बाइक पर एक महिला सहित चार लोगों को हल्की चोट लगी है। बुधवार की देर शाम नाली के गड्ढे में बाइक गिरने से हेमंत ठाकुर को चोट लगी। वह बाइक के साथ उस गड्ढे में गिर गए थे। वहीं गुरुवार को भी दो बाइक सवार नाली के उस गड्ढे में गिर गए। उस पर सवार एक महिला सहित तीन लोगों को चोट लगी। बता दे कि आये दिन उस नाली के गड्ढे में बाइक फंसती रहती है।
उस गड्ढे में नाली का गन्दा पानी जमा रहने के कारण बाइक वाले गड्ढा को नही देख पाते हैं। कई बार पंचायत प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों से नाली के गड्ढे को ठीक कराने का निवेदन किया गया, लेकिन इस मामले में सब उदासीन बने हुए हैं। सड़क पर नाली के बने गड्ढे जानलेवा अब बनता जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




