ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारबरवाडीह में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन का समय निर्धारित

बरवाडीह में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन का समय निर्धारित

बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन का समय निर्धारित करने के लिए बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ राकेश सहाय ने की। बैठक...

बरवाडीह में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन का समय निर्धारित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लातेहारSun, 22 Jan 2023 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन का समय निर्धारित करने के लिए बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ राकेश सहाय ने की। बैठक में बीडीओ के अलावे थानेदार श्री निवास कुमार सिंह,20 सूत्री समिति अध्यक्ष मो0 नसीम अंसारी,प्राचार्य अरविंद कुमार,पशु पालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, आदि हेडमास्टर मौजूद थे। बैठक में सर्व सम्मति से बरवाडीह पंचायत सचिवालय में पूर्वाहन 8:35 बजे,प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में 8:45 बजे,डीएसपी कार्यालय में 9:05 बजे,पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में 9:15 बजे,थाना में 9:20 बजे,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:35 बजे,राजकीयकृत हाई स्कूल में 9:45 बजे,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में 9:50 बजे,कन्या मवि में 9:55 बजे,बीआरसी केंद्र में 10 बजे,पशु चिकित्सालय कार्यालय में 10:10 बजे,सैप कैम्प मुर्गिडीह में 10:15 बजे,राजा मेदिनीराय इंटर कॉलेज में 10:20 बजे,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 10:30 बजे और मॉडल स्कूल में 10:45 बजे झंडोतोलन करने का समय निर्धारित किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें