Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारFilariasis Eradication Campaign Launched in Lathar 1 2 Lakh People to Receive Medication

चंदवा में 148 बूथों पर खिलाई जाएगी फ़ाइलेरिया कि दवा 111087 लोगों को फ़ाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य

लातेहार में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ नीलिमा कुमारी और अन्य अधिकारियों ने किया। अभियान 15 दिनों तक चलेगा और एक लाख से अधिक लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 10 Aug 2024 05:18 PM
share Share

लातेहार,हिटी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ नीलिमा कुमारी, मुखिया संगीत लकड़ा, डॉ तरुण जोश लकड़ा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि यह अभियान अगले 15 दिनों तक चलेगा। दो वर्ष से ज्यादा उम्र वाले प्रत्येक व्यक्ति फाइलेरिया( हाथी पांव) से सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही फाईलेरिया की दवा का सेवन जरूर करें। स्वास्थ्यकर्मी प्रतिदिन 20 घरों में जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे। डॉ तरुण ने बताया कि फाइलेरिया, संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर द्वारा प्रसारित होने वाला गंभीर रोग है। यह एक लाईलाज बीमारी है। इस रोग के लक्षण आमतौर पर पांच वर्ष या कभी-कभी इससे भी अधिक समय के पश्चात दिखते है। खाली पेट या गर्भवती महिलाएं उक्त दवा का सेवन नही करेंगे। बताया कि 1 लाख 11 हजार 87 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। मंच संचालन रमेश राम ने किया। मौके पर जेएसएलपीएस के सुरेंद्र कुमार, बीपीएम अमित कुमार सिंह, एमटीएस कृष्णकांत, स्वास्थ्यकर्मी बिनीता कुमारी, जोशीला लकड़ा, कमला चेरमाको, देवाशीष पंडा, सुमित कुमार, प्रवीण कुमार उर्फ भोला, मो. हसीब, बीरबल भगत समेत कई लोग मौजूद थे । उधर बेतला में अभियान की बरवाडीह सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों ने शनिवार को शुरुआत की। मौके पर मौजूद एमपीडब्ल्यू युवराज विक्रम सिंह और रविकांत सिंह ने कहा कि फाइलेरिया से बचने के लिए दो वर्ष से कम आयु के बच्चों,गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को छोड़कर सभी को इसका तय खुराक वर्ष में एक बार खाना निहायत जरूरी है। बाद में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा उम्र और कद जांच के बाद सभी को फाइलेरिया रोधी की दवा निःशुल्क खिलाई गई। अभियान को सफल करने में एएनएम नर्मदा कुमारी,गंगी देबी,अनिता कुजुर,दिव्या भारती, स्थानीय आंगनबाड़ी सेविका और सहियाओं ने अहम भूमिका निभाई। इधर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव एवं चिकित्सक अमरनाथ प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। बीडीओ के द्वारा फाइलेरिया जैसे बीमारियों को दूर करने के लिए दवा खाकर आमजनों को संदेश दिया गया। कहा कि अपने अपने गांव और टोलों में इसका प्रचार-प्रसार करें तभी जाकर हम फाईलेरिया जैसे बीमारी से हम सब बच सकते हैं । मौके पर एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार,गुलाम कुरैशी,दीपांशु कुमार,मिथलेश कुमार,जितेंद्र नायक,मजहर आलम,मुकेश यादव,एएनएम रीता देवी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे।

बरवाडीह में 130 बूथों पर खिलाई गई दवा

बरवाडीह,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ रेशमा रेखा मिंज,प्रमुख सुशीला देवी,केंद्र के प्रभारी डॉक्टर जयंत लकड़ा,उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल,20 सूत्री अध्यक्ष मो0 नसीम अंसारी,जिप सदस्य संतोषी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त अतिथियों ने फाइलेरिया की दवा का सेवन कर इसकी शुरुआत भी की। इस दिन 130 बूथों पर लोगो को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। प्रभारी डॉक्टर जयंत लकड़ा ने बताया कि 25 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में 260 कार्यकर्ता लगे हुए हैं। रविवार से सहिया और सेविका घर -घर जाकर लोगो को फाइलेरिया की दवा खोलायेंगी। बरवाडीह में एक लाख 20 हजार लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लक्ष्य रखा गया है। अभियान की सफलता के लिए सभी कर्मी लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें