Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsElephant Destroys Homes and Grains in Barriyatou Residents Seek Compensation

हाथी ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त, मुआवजे की लगाई गुहार

बारियातू में एक जंगली हाथी ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को खा गया। पीड़ित परिवारों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। हाथी ने अन्य संपत्तियों को भी नुकसान पहुँचाया। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 8 Sep 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
हाथी ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त, मुआवजे की लगाई गुहार

बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जंगली हाथी ने बीते रात तीन घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज को चट कर गया। साल्वे पंचायत के जबरा धोबनी नदी के समीप निवासी सुमित्रा देवी पति स्व़ डगन भुर्इयां, सीता देवी पति स्व घुठु भुर्इयां व सुनील भुर्इयां पिता जगन भुर्इयां ने बताया कि बीते रात 3 बजे के आसपास एक हाथी चिंघाटते हुए आया। घर को क्षतिग्रस्त करने लगा। किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल गए। सुबह आकर देखे तो घर क्षतिग्रस्त है। साथ ही घर में रखे अनाज को भी हाथी चट कर गया था। सुमित्रा देवी व सीता देवी के पुत्र बाहर मजदूरी करने गये है।

सीता के पति की मृत्यु बस की चपेट में आने से 06 माह पूर्व ही हुई है। तीनों पीड़ित परिवार ने वन विभाग के कर्मियों से मुआवजे की गुहार लगाई है। इधर हाथी से घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर जीप सदस्य रमेश राम व पंचायत के मुखिया राजीव भगत पीड़ितों के घर पहुंच हर संभव मदद का भरोसा दिया। इधर हाथी उमवि नचना के रसोई व कार्यालय के खिड़की को भी क्षतिग्रस्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।