Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsEDC Rabdi Team Advances to Finals After Opponent Baiga Toli Fails to Arrive
प्रतिद्वंद्वी टीम के नहीं आने से सेमीफाइनल में ईडीसी रबदी की टीम विजयी घोषित

प्रतिद्वंद्वी टीम के नहीं आने से सेमीफाइनल में ईडीसी रबदी की टीम विजयी घोषित

संक्षेप: बेतला में वन्य प्राणी सप्ताह पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बैगा टोली की टीम समय पर मैदान नहीं पहुंची, जिसके कारण ईडीसी रबदी की टीम को एकतरफा विजेता घोषित किया गया। अब रबदी की टीम फाइनल...

Wed, 8 Oct 2025 12:42 AMNewswrap हिन्दुस्तान, लातेहार
share Share
Follow Us on

बेतला प्रतिनिधि । वन्य प्राणी सप्ताह पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलने ईडीसी रबदी की प्रतिद्वंद्वी बैगा टोली की टीम बेतला काफी इंतजार के बाद भी किसी कारण से एपीजे कलाम मैदान नहीं पहुंची। ऐसे टूर्नामेंट आयोजन समिति ने रबदी की टीम को एकतरफा विजयी घोषित कर दिया। नतीजतन ईडीसी रबदी की टीम ही टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलेगी। जानकारी वनपाल सह टूर्नामेंट प्रभारी रामकुमार ने दी। मौके पर वनपाल संतोष सिंह, शशांक शेखर पांडेय,रेफरी फैज अहमद, वनरक्षी देवपाल भगत,गुलशन सुरीन धीरज ऋषि समेत कई लोग मौजूद थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।