Durga Puja Peace Committee Meeting Held in Betar OP for Harmony दुर्गा पूजा को ले बेतर ओपी में हुई शांति समिति की बैठक, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDurga Puja Peace Committee Meeting Held in Betar OP for Harmony

दुर्गा पूजा को ले बेतर ओपी में हुई शांति समिति की बैठक

दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए बेतर ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीपीओ अरविंद कुमार ने दिशा-निर्देश साझा किए और क्षेत्र में सौहार्द बनाए रखने की अपील...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 20 Sep 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
दुर्गा पूजा को ले बेतर ओपी में हुई शांति समिति की बैठक

चंदवा, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती बेतर ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता एसडीपीओ अरविंद कुमार ने किया। जबकि संचालन ओपी प्रभारी किशोर मुंडा ने की। बैठक में एसडीपीओ ने दुर्गा पूजा के निमित जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी पूजा समिति के लोगों एवं बैठक में मौजूद प्रबुद्धजनों के बीच साझा की। साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान आहूत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न हो। इसमें प्रशासन के साथ समाज के सभी वर्गों की सहभागिता महत्वपूर्ण है।

इन्होंने सोशल मीडिया पर आने वाले भ्रामक संदेशों एवं धार्मिक भावना को आहत करने वाले संदेशों को साझा करने से बचने की अपील की। बैठक में राजस्व कर्मचारी प्रेम एक्का, झामुमो नेता साजिद खान, राजकिशोर महली, मुखिया प्रतिनिधि संतोष उरांव, उप मुखिया परमेश्वर यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।