Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDilapidated Panchayat Building Poses Risk of Major Accident
पोखरीकला का पंचायत सचिवालय भवन काफी जर्जर, हादसे प्रबल संभावना 

पोखरीकला का पंचायत सचिवालय भवन काफी जर्जर, हादसे प्रबल संभावना 

संक्षेप: पोखरीकला पंचायत भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। कई जगहों पर प्लास्टर झड़ चुके हैं और छत से पानी टपकता है। पंचायत कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि इसे जल्दी ठीक नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता...

Tue, 9 Sep 2025 11:57 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लातेहार
share Share
Follow Us on

बेतला प्रतिनिधि । वर्षों पूर्व बने पोखरीकला पंचायत भवन की स्थिति काफी जर्जर बन गई है। कई जगहों में भवन के प्लास्टर झड़ चुके हैं। बारिश होने पर छत से पानी की बूंदें कमरों में टपकते रहता है।वहीं दीवारों में बड़े-बड़े दरार पड़ने लगे हैं। भवन की स्थिति इस कदर जर्जर बन गई है कि वहां पर कभी भी व्यापक हादसा होने की प्रबल संभावना है। इसबारे में पंचायत भवन में संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका शहनाज बानो ने कहा कि कमरों में छत से पानी टपकते रहने की वजह से केंद्र के संचालन में काफी परेशानी होती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उसी तरह रोजगार सेवक विजय कुमार ने भी जर्जर पंचायत भवन में बैठ विभागीय कार्यों का निष्पादन करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करने की बात कही तथा कभी भी कोई अनहोनी होने की आशंका जताई। पंचायत कर्मियों ने कहा कि यदि जर्जर भवन को अविलंब ठीक नहीं कराया गया तो कभी भी कोई व्यापक हादसा होने की प्रबल संभावना है। इधर मामले में मुखिया नीतू देबी ने कहा कि पंचायत भवन की मरम्मती के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदन भेज दिया गया है। उक्त जर्जर पंचायत भवन को बहुत जल्द दुरुस्त करा दिए जाने की उम्मीद है।