बरवाडीह में 487 छात्रों को साइकिल वितरण नहीं
बरवाडीह में अब तक 487 छात्रों को साइकिल का वितरण नहीं हो सका है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, 1652 छात्रों के लिए साइकिल आपूर्ति की गई है, जिनमें से 1165 को साइकिल मिल चुकी है। स्कूल बंद होने के कारण...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 29 Dec 2024 04:59 PM

बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में अब तक 487 छात्रो के बीच साइकिल का वितरण नही हो सका है। उक्त छात्र साइकिल वितरण के इंतजार में हैं। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार बरवाडीह में वर्ग आठ में पढ़ने वाले 1652 छात्र -छात्राओ के लिए सरकारी की ओर से साइकिल आपूर्ति हुई है। उनमे से 1165 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण हो चुका है, लेकिन छिपादोहर मरियम स्कूल,गाड़ी और कुटमु मवि सहित अन्य स्कूल के 487 छात्रो को साइकिल वितरण नही हो पाया है। कल्याण विभाग सूत्रों ने बताया कि अभी स्कूल बन्द है। स्कूल खुलते ही उन सभी छात्रो के बीच साइकिल वितरण कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।