बरवाडीह में 12 साल में भी नहीं हुआ सरकारी दुकानों का किराया निर्धारण
बरवाडीह बस स्टैंड के पास निर्मित सरकारी दुकानों का किराया 12 वर्षों से निर्धारित नहीं हुआ है। दुकानदार किराया देने के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई अधिकारी नहीं मिल रहा है। पूर्व सांसद ने 2012 में दुकानों...

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बस स्टैंड के पास निर्मित सरकारी दुकानों के किराया का करीब 12 वर्षो के बाद भी निर्धारण नही हो पाया है। इससे दुकानदार चाह कर भी विभाग को किराया नहीं दे पा रहे हैं। दुकानदार विवेक सिंह ,गुड्डू आदि दुकानदारो ने बताया कि बस स्टैंड के पास 60 सरकारी दुकानों का निर्माण कराया गया है। उनमे से दस दुकान अब तक अधूरे हैं। वर्ष 2012 में पूर्व सांसद इंदरसिंह नामधारी ने उन निर्मित दूकानों का दुकानदारो को आवंटन किया था। उसी समय से दुकान संचालित हो रहा है। दुकानों का एग्रीमेंट कर किराया निर्धारण करने के लिए प्रखण्ड से लेकर जिला तक के अधिकारियों को लिखित देकर निवेदन किया गया,लेकिन अभी तक दुकानों का न एग्रीमेंट किया गया और न किराया का निर्धारण ही हो पाया। उन दुकानदारो ने कहा कि अब वह किस अधिकारी के पास जाएं ताकि दुकानों के किराया का निर्धारण हो सके । वह किराया देने के लिए भी तैयार हैं,लेकिन लेकिन उसे लेने वाला कोई नजर नही आ रहे हैं। किराया निर्धारण होने से सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होती। दुकानदारो ने कहा कि दुकानों का किराया निर्धारण कराने की अब उन्हें स्थानीय विधायक से आशा है। वही कुछ इस बारे में कर सकते हैं। इधर बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने इस संदर्भ में कुछ नही बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।