Dealers Raise Concerns Over Short Supply of Ration in Barwadih Meeting बैठक में डीलरों ने उठाया कम राशन मिलने का मामला, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDealers Raise Concerns Over Short Supply of Ration in Barwadih Meeting

बैठक में डीलरों ने उठाया कम राशन मिलने का मामला

बरवाडीह के प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने जविप्र के डीलरों के साथ बैठक की। डीलरों ने गोदाम से एक क्विंटल पर लगभग डेढ़ किलो राशन कम मिलने की समस्या उठाई। एमओ ने गोदाम के प्रभारी को निर्देश दिया कि राशन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 7 Oct 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
बैठक में डीलरों ने उठाया कम राशन मिलने का मामला

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए प्रखण्ड कार्यालय सभागार में जविप्र के डीलरों के साथ बैठक की। डीलरों ने गोदाम से एक क्विंटल पर लगभग डेढ़ किलो राशन कम मिलने का मामला एमओ के समक्ष उठाया और गोदाम से निर्धारित मात्रा में राशन दिलाने का निवेदन एमओ से किया। सभी डीलरों ने एमओ को अवगत कराते हुए कहा कि बोरा सहित राशन वजन कर गोदाम से उन्हें दिया जाता है। जबकि बोरा के वजन को घटा कर ही राशन देना है। बोरा सहित राशन तौल कर देने से प्रति बोरा लगभग 700 ग्राम राशन कम हो जाता है।

डीलरों की शिकायत को एमओ ने गम्भीरता से लिया और गोदाम के प्रभारी एजीएम को डीलरों को कम राशन नही देने के लिए कहा। डीलर संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने बताया कि कई साल से जविप्र के डीलरों को गोदाम से इस तरह से कम राशन दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में डीलरों को राशन वितरण करने में भारी दिक्कत हो रही है। डीलरों के लिए उसकी भरपाई करना मुश्किल हो जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।