ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारबालूमाथ में पापड़ बनाने वाली की बेटी बनी टॉपर

बालूमाथ में पापड़ बनाने वाली की बेटी बनी टॉपर

बीएसएम उवि बालूमाथ के सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों से उर्तीण हुए, पर बाजी छात्राओं ने मारी। साहिला शाहिन 84.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर रही। इनके पिता मो० असलम पापड़ बनाने का काम करते हैं। वहीं...

बालूमाथ में पापड़ बनाने वाली की बेटी बनी टॉपर
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारWed, 30 May 2018 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएम उवि बालूमाथ के सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों से उर्तीण हुए, पर बाजी छात्राओं ने मारी। साहिला शाहिन 84.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर रही। इनके पिता मो० असलम पापड़ बनाने का काम करते हैं। कहा बेटी को खूब पढ़ाउंगा। दूसरे स्थान पर रानी कुमारी 77 प्रतिशत अंक के साथ रही। ये बालूमाथ के मनोज साव की पुत्री हैं। बेटी की उपलब्धी पर मनोज खुश हैं। तीसरे स्थान पर 74.4 प्रतिशत अंक के साथ बालूमाथ की निधि तिवारी रही। ये डॉ प्रमोद तिवारी की पुत्री हैं। विद्यालय के संचालक अशोक गुप्ता ने सबके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें