बरवाडीह बस स्टैंड पर बेकार पड़ा है शौचालय
बरवाडीह बस स्टैंड के पास सामुदायिक शौचालय बनकर अब बेकार पड़ा है, जिसे उपयोग में लाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। शौचालय के निर्माण में खर्च राशि बेकार साबित हो रही है और लोगों को इसकी अभाव से...
बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह बस स्टैंड के पास पुराना ब्लॉक परिसर में सामुदायिक शौचालय बनकर बेकार पड़ा हुआ है। उसे उपयोग में लाने के लिए विभागीय स्तर पर कोई पहल नही की जा रही है। उसके निर्माण में खर्च राशि बेकार साबित हो रहे हैं। शौचालय के संचालित नही होने से लोगो को काफी परेशानी हो रही है। लोगो का कहना है कि कई महीने पहले लोगो को सुविधा उपलब्ध कराने की ढिंढोरा पीटकर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था,लेकिन जब से शौचालय बना है,उसमे ताला लटका रहता है। जिससे लोग उस शौचालय का उपयोग नही कर पा रहे हैं। शौचालय बन्द रहने से सबसे ज्यादा महिलाओं को दिक्कत हो रही है। बन्द शौचालय अपनी दशा को खुद बयां कर रहा है,कि उसे बनाकर किस तरह छोड़ दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोआर्डिनेटर से इस बारे में सपंर्क नही हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।