ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारसीआरपीएफ का स्थापना दिवस मना

सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मना

सीआरपीएफ का 79 वें स्थापना दिवस जवानों ने मनाया। लातेहार में शहीद सैनिक विरेंद्र शर्मा के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर पी खरमुजइ, अश्विनी पमार, फिरोज अली, मिश्री यादव,नपं उपाध्यक्ष नवीन...

सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मना
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारFri, 27 Jul 2018 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सीआरपीएफ का 79 वें स्थापना दिवस जवानों ने मनाया। लातेहार में शहीद सैनिक विरेंद्र शर्मा के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर पी खरमुजइ, अश्विनी पमार, फिरोज अली, मिश्री यादव,नपं उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं हेरहंज में रंजित प्रसाद सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मौके पर लगभग 50 फलदार पौधे लगाए गए। पूरे वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों एवं अधीनस्थ अधिकारियों को आंतरिक सुरक्षा मैडल दे कर सम्मानित किया गया । श्री प्रसाद ने कहा पिछले 79 वर्षों में इस बल ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए अनेक कुर्बानियां दी हैं। देश की अखंडता की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले वाले सपूतों को नमन किया गया। लगभग 30 जवानो और अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए मैडल प्रदान किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें