Christmas Celebrations in Mahuadand Midnight Prayers and Community Festivities महुआडांड़ में धूमधाम से मना प्रभु यीशु का जन्मोत्सव, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsChristmas Celebrations in Mahuadand Midnight Prayers and Community Festivities

महुआडांड़ में धूमधाम से मना प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

महुआडांड में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मंगलवार की रात धूमधाम से मनाया गया। चर्चों में मध्य रात्रि में विशेष प्रार्थना हुई, घंटियां बजीं और ईसाई समुदाय ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। विधायक रामचंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 25 Dec 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on
महुआडांड़ में धूमधाम से मना प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

महुआडांड, प्रतिनिधि। प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मंगलवार की रात प्रखंड के विभिन्न चर्चों में धूमधाम से मनाया गया। रात के 12 बजे सभी चर्च की घंटियां बज उठी, लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। माता पल्ली संत जोसेफ चर्च सहित गोठगांव, चिरोपाठ, साले पकरीपाठ तुंदटोली, चेतमा, दौना के अलावा रामपुर स्थित आराधनालय में यीशु के जन्म दिन के अवसर पर मंगलवार मध्य रात्रि में विशेष प्रार्थना हुई और बाइबिल का पाठ किया गया। गिरिजाघर में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रार्थना सभा में मंगलवार मध्य रात्रि एवं बुधवार सुबह को हिस्सा लिया। फा सुरेश किंडो, फा एमके जोश फा सुरेश एवं विभिन्न गिरिजाघरों के पुरोहितों ने उपस्थित लोगों को क्रिसमस की बधाइयां दी। वहीं मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों ने मान्यता अनुसार धरती के अंधकार को मिटाने के लिए विभिन्न गिरिजाघरों में कैंडल भी जलाया। इसी के साथ प्रभु यीशु का जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। वहीं फादर ने कहा कि जब-जब मानव संसार में विपत्ती आती है, परमात्मा किसी-किसी रूप में अवतार लेते हैं। यीशु ने इस धरती पर अपने जीवन के उदाहरण से प्रेम, शांति, समानता, न्याय, क्षमा एवं सहभागिता की शिक्षा दी। इधर, जन्म पर्व को लेकर विधायक रामचंद्र सिंह दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ महुआडांड़, गोठगांव, पकरीपाठ, साले चर्च में रात को लोगों को बधाई देते हुए केक काटा और सभी को क्रिसमस और नये साल की शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।