बारियातू के पिपराटोला में तीन घरों में हुई चोरी
फुलसू पंचायत के पिपराटोला में रविवार रात तीन घरों में चोरी हुई। चोरी में जेवरात, नगद और अनाज सहित 50 हजार रुपये की सम्पत्ति चोरी हुई। घटना के समय राजेंद्र पांडेय अपने घर में थे और उन्होंने शोर सुनकर...

बारियातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसू पंचायत के पिपराटोला में रविवार की देर रात तीन घरों में चोरी हो गई। चोरी की घटना में जेवरात, नगद समेत अनाज की चोरी कर लिया गया। पिपराटोला निवासी राजेंद्र पांडेय ने बताया कि घटना की रात पत्नी के साथ खपरैल घर मे धान उसनने की तैयारी कर रहे थे की थोड़ी देर में आसपास शोरगुल होने लगा। इसी बीच मेरे भाई ने बाथरूम के पास 02 बक्सा खुला पड़ा देख आवाज लगाया। जाकर देखा तो बक्सा का ताला टूटा हुआ और समान बिखरा हुआ था। बक्सा में रखा तीन जोड़ी बेरा, पायल, खड़ाऊ, तीन सिक्का, दुर्गा जी की लॉकेट सभी चांदी का व 20 हजार रुपये नकद गायब थे। कुल मिलाकर 50 हजार रुपये की चोरी हुई है। इधर चोरों ने मोहन यादव के घर से 02 बोड़ा चावल की भी चोरी कर लिया। साथ ही संजय यादव के घर के बाहर बने गोहाल से बकरा खोलकर भी चुराने का प्रयास किये। लेकिन सफल नहीं हो सके। आसपास के ग्रामीणों के अनुसार एक दशक के पश्चात् मोहल्ला के घरों में चोरी की घटना हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।