ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारभाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व गृह सचिव सह वरिष्ठ भाजपा के नेता जेबी तुबिद...

भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लातेहारMon, 27 Dec 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

लातेहार। संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व गृह सचिव सह वरिष्ठ भाजपा के नेता जेबी तुबिद ने भारत के वैश्विक परिदृश्य विषय पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ही रचनात्मक कार्यों को लेकर आगे बढ़ती है। भाजपा कार्यकर्ता हमेशा देशहित में सोचते हैं। इस सत्र के वर्ग अधिकारी एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो ने भी लोगों को कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी। वहीं, विश्वजीत पाठक ने मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग पर अपना विचार रखें । इसी तरह विभिन्न मुख्य वक्ताओं ने बारी-बारी से अपने विषय पर विचार रखें । मंच संचालन सुमंत यादव के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद जिला मंत्री ध्रुव कुमार पांडेय ने किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह,पूर्व विधायक प्रकाश राम, राजधानी प्रसाद यादव, कल्याणी पांडेय, रामधनी सिंह, सरयू प्रसाद सिंह, नरेश पाठक, भरत प्रसाद, राकेश दुबे, पंकज सिंह, वंशी यादव, विष्णु प्रसाद गुप्ता, गणेश प्रसाद, सागर कुमार, बबन मांझी, चंद्रेश कुमार, अमर विश्वकर्मा राजू दास, गौतम, अश्विनी सिंह, अवधेश चंद्रवंशी, अशोक यादव, राजकुमार प्रसाद, मनोज कुमार, मनीष गुप्ता, राकेश शौंडिक, अंजू गुप्ता, अर्पणा सिंह पूजा कुमारी, अजय तिवारी व शिवनाथ मेहता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें