ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारमंदिर के जीर्णोद्धार के लिए हुआ पोखरी कला में भूमि पूजन

मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए हुआ पोखरी कला में भूमि पूजन

रामभक्त हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सोमवार को ग्राम पोखरी कला में पूर्व विधायक सह लातेहार भाजपा जिला अध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह ने भूमि पूजन...

मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए हुआ पोखरी कला में भूमि पूजन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लातेहारMon, 13 Dec 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बेतला प्रतिनिधि। रामभक्त हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सोमवार को ग्राम पोखरी कला में पूर्व विधायक सह लातेहार भाजपा जिला अध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह ने भूमि पूजन किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सह पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने मंदिर जीर्णोद्धार समिति के लोगों की जमकर सराहना की और कहा कि आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र मंदिर के जीर्णोद्धार होने से श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुष्ठान करने में काफी सहूलियत होगी। वहीं लोगों में सात्विक शक्ति की वृद्धि होगी। इधर सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद ने कहा कि उक्त मंदिर का जीर्णोद्धार होने से पोखरीकला सनातन प्रेमियों और सैलानियों का आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस दौरान जीर्णोद्धार समिति के नरेश प्रसाद, दशरथ साव, पारसनाथ,प्रमोद सोनी, श्रवन कुमार, भाजपा के हर्षवर्द्धन सिंह, ईश्वरी सिंह,प्रदीप सिंह, जोखन प्रसाद, महिला समाजसेवी संतोषी शेखर सिंह,पूर्व जिपस प्रतिनिधि मनान अंसारी व अन्य लोग मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े