Betla National Park Opens for Wildlife Week Tourists Enjoy Nature वन्य प्राणी सप्ताह पर साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुला रहा पार्क, पर्यटकों ने किया जानवरों का दीदार, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsBetla National Park Opens for Wildlife Week Tourists Enjoy Nature

वन्य प्राणी सप्ताह पर साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुला रहा पार्क, पर्यटकों ने किया जानवरों का दीदार

बेतला नेशनल पार्क वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर मंगलवार को भी खुला रहा। पर्यटकों ने वहां विभिन्न जानवरों जैसे हिरण, हाथी और मोर का दीदार किया। हालांकि, कुछ पर्यटक साप्ताहिक बंदी के कारण लौट गए। बेतला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 7 Oct 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
वन्य प्राणी सप्ताह पर साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुला रहा पार्क, पर्यटकों ने किया जानवरों का दीदार

बेतला, प्रतिनिधि। वन्य प्राणी सप्ताह पर पर्यटकों के लिए बेतला नेशनल पार्क मंगलवार (साप्ताहिक बंदी) के दिन भी खुला रहा। जिसका भरपूर लाभ बेतला में रूके हुए पर्यटकों ने लिया। इसदिन भी विभिन्न जगहों से आए सैकड़ों पर्यटक पार्क में विचरण करते हिरण, हाथी,मोर,बाईसन,बारहसिंगा आदि जानवरों का करीब से दीदार किया और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। हालांकि होटल न्यू पार्क बेतला के संचालक तैय्यब अंसारी,ड्रीमलैंड के मुकेश भूईंया,अराध्या रिसोर्ट के संजय पाठक आदि ने मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने की वजह से कुछ पर्यटकों के लौट जाने की बात बताई।इस संबंध बेतला रेंजर उमेश कुमार दूबे ने सिर्फ वन्य प्राणी सप्ताह को लेकर मंगलवार को पार्क खुला रखने की बात बताते कहा कि एनटीसीए के गाइड लाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अगले

मंगलवार से पार्क पूर्ववत साप्ताहिक बंद रहेगा। यह छुट पर्यटकों के लिए सिर्फ एक दिन के लिए दी गई है। उन्होंने पार्क का संचालन बुधवार से नियमित रूप से किए जाने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।