जय हिन्द पुस्तकालय के जीर्णोद्धार की मांग, डीडीसी को सौंपा ज्ञापन
चंदवा के प्रखंड उप प्रमुख अश्विनी कुमार मिश्रा ने जय हिन्द पुस्तकालय के जीर्णोद्धार की मांग की है, जो 1946 में स्थापित हुआ था। यह पुस्तकालय लातेहार जिले के लिए एक धरोहर है, परंतु इसकी स्थिति...

चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड उप प्रमुख अश्विनी कुमार मिश्रा ने डीडीसी को ज्ञापन सौपकर चंदवा प्रखंड स्थित जय हिन्द पुस्तकालय के जीर्णोद्धार की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। इसकी स्थापना 1946 में हुई थी और इसकी ऐतिहासिक महत्ता रही है। वर्षों तक यह प्रखंड के पठन-पाठन का केन्द्र रहा है, जो कि वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। यह पुस्तकालय संपूर्ण लातेहार जिले के लिए एक धरोहर स्वरूप है और इसके त्वरित जीर्णोद्धार की आवश्यकता है । जिससे इसका संरक्षण किया जा सके और लोग यहां बैठकर अध्ययन कर सके। इसके अलावे उप प्रमुख ने चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगे सौर ऊर्जा द्वारा संचालित उपकरणों के ठप्प पड़े होने के कारण यहां विद्युत आपुर्ति एक गंभीर समस्या बन गई है।
इन उपकरणों को पिछले वर्ष ही यहां लगाया गया लेकिन संबंधित एजेंसी के उदासीन रवैये के कारण अभी तक इस व्यवस्था को शुरू नहीं किया जा सका है, वहीं दूसरी ओर सीएचसी चन्दवा को डीएमएफटी कोष से दिए गए 30 केवीए के जेनरेटर जिसका अनुमोदन और मंजूरी पिछले वर्ष ही प्राप्त हो चुका है, बावजुद अबतक प्राप्त नहीं हो सका है। इन दोनों सुविधाओं के अभाव में अस्पताल की व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़ा है और यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को खासी परेशानी हो रही है। उक्त दोनों विषयों पर संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर दोनों कार्यों के निष्पादन करने की मांग उपप्रमुख द्वारा की गई है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




