ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारमनमानी : बिना बोरिंग किये लगाई जा रही है जलमीनार

मनमानी : बिना बोरिंग किये लगाई जा रही है जलमीनार

हर घर नल जल योजना के तहत लगाये जा रहे जल मीनार और बोरिंग में संवेदको द्वारा धांधली आम हो गई है। संवेदको की मनमानी इतनी चरम पर है कि ग्रामीणों के...

मनमानी : बिना बोरिंग किये लगाई जा रही है जलमीनार
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारFri, 09 Jun 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

लातेहार प्रतिनिधि । हर घर नल जल योजना के तहत लगाये जा रहे जल मीनार और बोरिंग में संवेदको द्वारा धांधली आम हो गई है। संवेदको की मनमानी इतनी चरम पर है कि ग्रामीणों के शिकायत पर भी प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना हैं कि इससे यह साफ जाहिर होता है कि नल जल योजना में अधिकारियों और संवेदको की मिलीभगत से करोड़ों राशि का बंदरबांट धड़ल्ले से किया जा रहा है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के सासंग पंचायत अंतर्गत कोढ़ास के अरुनहीखांड ग्राम का है। जहां बिना बोरिंग कराए ही जल मीनार के बेस(आधार ) को लगाने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में 170 फीट बोरिंग कराया गया था, लेकिन पानी नहीं निकला। ग्रामीणों के अनुसार निर्धारित जगह से दूर बोरिंग कराए जाने के मामले को लेकर ग्रामीणों और निर्माणाधीन स्थल पर कार्य कर रहे लोगों के साथ बीते दिन झड़प भी हुई थी। जिसके बाद मामला थाना पहुंचा। वहीं मामले को लेकर थाना द्वारा समझौता कराया गया। जिसमें संवेदक द्वारा दोबारा बोरिंग कराए जाने की बात कहीं गई। लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना बोरिंग कराए ही जल मीनार लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर कार्य को रोकने और दोबारा बोरिंग करवाने की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें