
संकुल स्तरीय वार्षिक आम सभा संपन्न
संक्षेप: चंदवा में आजीविका महिला संकुल की वार्षिक आम सभा संपन्न हुई। कार्यक्रम में वित्तीय रिपोर्ट में 8,99,700 का लाभ दर्शाया गया। आगामी वर्ष में इस लाभ को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया। अतिथियों ने शीर्ष...
चंदवा प्रतिनिधि। सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, चंदवा की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को संपन्न हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक प्रबंधक तथा पांच पंचायतों के मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभा में वर्ष 2024-25 की विस्तृत वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट में बताया गया कि सीएलएफ़ को इस वर्ष कुल 8,99,700 का शुद्ध लाभ हुआ। आगामी वित्तीय वर्ष की योजना में इस लाभ को दोगुना करने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर शीर्ष प्रदर्शन करने वाले ग्राम संगठनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयोजन में जेंडर सीआरपी द्वारा प्रस्तुत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया। सभा के अंत में सभी अतिथियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया और आगामी वर्ष के लक्ष्यों को हासिल करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर मुखिया पुष्पा देवी, अनीता भगत, रमेश उरांव, जेएसएलपीएस के सुरेंद्र कुमार, मुजिबुल आरफीन, प्रशांत कुमार, पूनम देवी, चुनौती लकड़ा समेत काफी संख्या में दीदियां मौजूद थी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




