शौर्य दिवस मनाने को लेकर विचार मंच की हुई बैठक
बरवाडीह के पुराना ब्लॉक परिसर में अम्बेडकर विचार मंच और रविदास कमिटी की बैठक हुई। बैठक में 1 जनवरी 2025 को भीमाकोरेगाव शौर्य दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन 1818 में महार जाति ने पेसवा राज के...

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के पुराना ब्लॉक परिसर में अम्बेडकर विचार मंच एवं रविदास कमिटी के लोगों की शुक्रवार को बैठक हुई। अध्यक्षता अम्बेडकर विचार मंच के मुख्य संरक्षक बिरजू राम ने की। बैठक में 1 जनवरी 2025 को भीमाकोरेगाव शौर्य दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया गया । मौके पर उन्होने कहा कि भीमाकोरे गाँव का संघर्ष अपने आप मे ऐतिहासिक है ,ज़ब देश के अंदर दलित वंचितों के ऊपर मनुवादी व्यवस्था हावी था । खास कर महाराष्ट्र मे पेसवा राज द्वितीय का शासन 18वी सदी मे चल रहा था। खास कर महार जाति पर मार्शल लागु कर पेसवा राजा इनके ऊपर मानवीय अत्याचार कर इनके गर्दन मे हांडी पीछे झाड़ू पैर मे घुंघरू बांध कर इन्हे जानवर से भी बदतर जिंदगी जीने के लिए मजबूर कर दिया था । उन्हें स्वाभिमान के लिए अंग्रेजी सेना मे भर्ती होना पड़ा और 1 जनवरी 1818 को 28 हजार पेसवाई सेना के खिलाफ जीवन मरन के साथ 500 महार सैनिको ने लड़कर पेसवा राज को पराजित किया था। उन्होंने कहा कि अपनी स्वाभिमान को बचाये और मुक्ति पाए इसमें कई दर्जन महार सेना शहिद हुए थे । उन्ही की याद मे जीत की खुशी मे 1 जनवरी को हर वर्ष पुणे के भीमा कोरेगाव सहित अन्य जगहों पर भीमाकोरे गाँव शौर्य दिवस के रूप मे दलित वंचित लोग मनाते हैं। बैठक मे अवधेश मेहरा, अजय दास, सुमन कुमारी, श्रीराम, कमलेश सिंह ,कृष्णा सिंह ,कमलेश राम, रविन्द्र राम और दिलकेश्वर राम सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।