Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारAJSU Launches Statewide Data Collection Campaign on Unemployment in Jharkhand

राज्य में बेरोजगारो का डाटा सरकार के पास उपलब्ध नहीं है: अमित

लातेहार में आजसू पार्टी ने राज्य व्यापी बेरोजगारों का डाटा संग्रह अभियान शुरू किया। जिला अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि यह अभियान 24 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगा और 8 सितंबर को मुख्यमंत्री को...

राज्य में बेरोजगारो का डाटा सरकार के पास उपलब्ध नहीं है: अमित
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 24 Aug 2024 12:03 PM
हमें फॉलो करें

लातेहार,प्रतिनिधि। राज्य के युवाओं के साथ वादाखिलाफी एवं बेरोजगारी की समस्या को लेकर आजसू पार्टी ने राज्य व्यापी बेरोजगारों का डाटा संग्रह अभियान की शुरुआत है। उक्त आशय की जानकारी लातेहार आजसू जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दीं । उन्होने कहा कि उक्त अभियान 24 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगा। बताया कि उन्होंने कहा सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा हर साल पांच लाख युवाओ को नौकरी देने का वादा किया गया था। इसके अलावा बेरोजगारों को पांच से सात रुपया का भत्ता देने का भी वादा किया था। लेकिन राज्य सरकार अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर सकी है। उन्होने कहा कि राज्य में बेरोजगारो का डाटा सरकार के पास उपलब्ध नहीं है। इस कारण राज्य भर में आजसू अभियान चला कर बेरोजगारो का डाटा संग्रह करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि डाटा संगह होने के बाद आठ सितंबर को झारखंड मुख्यमंत्री को डाटा सौंपा जायेगा। इस अभियान के तहत आजसू पार्टी के कार्यकर्ता जिले में घर-घर जाकर बेरोजगारो की जानकारी जुटायेंगे। युवा नेता रवि वर्मा ने कहा कि राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। मौके पर श्रवण पासवान, विकास कुमार व अंकित कुमार समेत कई नेता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें