सड़क के गड्ढे नहीं भरने से दुर्घटना की संभावना
बरवाडीह रेलवे कॉलोनी के बाबा चौक के पास सड़क की भराई ठीक से नहीं की गई है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। पानी की पाइपलाइन के मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढे को बेतरतीब मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया...

बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे कॉलोनी के बाबा चौक के निकट मुख्य सड़क पूर्व के गड्ढे की ठीक ढंग से भराई नही होने से दुर्घटना की संभावना बन गई है। जिस जगह सड़क की भराई की गई है,वहां गड्ढा हो गया है । वहीं सड़क पर दोनो तरफ मिट्टी को जमा कर दिया गया है। बता दे कि पानी के पाइप के क्षतिग्रस्त होने के कारण रेलवे विभाग ने सड़क पर बड़ा गड्ढा खोद कर उस पाइप को ठीक किया था। सड़क के गड्ढे में बेतरतीब ढंग से मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है। उस मिट्टी को समतल नही किया गया है। इससे लोगो और वाहनों के आने -जाने में दिक्कत हो रही है,लेकिन रेलवे अधिकारियों का ध्यान इस ओर नही है। कई लोगो ने इस पर नाराजगी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।