Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहार51st Ramcharitmanas Navahna Parayan Yagya Begins on October 3 in Latehar

श्री रामचरितमानस महायज्ञ का 51वां अधिवेशन तीन अक्टूबर से

लातेहार में श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ का 51वां अधिवेशन 3 अक्टूबर से शुरू होगा। इस आयोजन के लिए प्रबुद्ध जनों की बैठक हुई जिसमें पूर्व कमिटी को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। महायज्ञ...

श्री रामचरितमानस महायज्ञ का 51वां अधिवेशन तीन अक्टूबर से
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 3 Sep 2024 04:40 PM
हमें फॉलो करें

लातेहार, प्रतिनिधि। श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ का 51वां अधिवेशन शारदीनय नवरात्र के पहले दिन तीन अक्टूबर से प्रारंभ होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर शहर के प्रबुद्ध जनों की एक बैठक महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में अशोक कुमार महलका के आवासीय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व की कमिटी को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। महासमिति के मंत्री सुनील कुमार शौडिक ने बताया कि श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण महायज्ञ का शुभारंभ तीन अक्टूबर को कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। नवमी तिथि तक श्रीरामचरितमानस का पाठ किया जायेगा। महायज्ञ के दौरान प्रत्येक रात्रि में अयोध्या के मानस विद्वानों के द्वारा संगीत में प्रवचन किया जाएगा। 12 अक्टूबर को हवन के साथ यज्ञ का समापन होगा। बैठक में आयोजन संबंधी अन्य कई निर्णय लिये गये। मौके पर महासमिति के महामंत्री सुदामा प्रसाद, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका, डा विशाल शर्मा, निर्मल महलका, डॉ विनय कुमार, अशोक महलका, राजू सिंह,राजबलम प्रसाद, अनिल मिश्रा, आशीष प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, गया प्रसाद अग्रवाल, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल व श्याम किशोर अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें