29 श्रद्धालुओं का जत्था बाबाधाम रवाना
लातेहार से नवयुवक कांवरिया संघ महावीर मंडल कंचन नगरी और हरैया के 29 श्रद्धालु बाबाधाम के लिए रवाना हुए। यात्रा की शुरुआत गुलायची बाबा मंदिर और मां उग्रतारा नगर भगवती मंदिर में मत्था टेक कर की गई।...
लातेहार। नवयुवक कांवरिया संघ महावीर मंडल कंचन नगरी और हरैया से शनिवार को 29 श्रद्धालुओं का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुये। यात्रा पर रवानगी से पूर्व श्रद्धालुओं ने गुलायची बाबा मंदिर, मां उग्रतारा नगर भगवती मंदिर में मत्था टेककर यात्रा की शुरुआत की। श्रद्धालुओं ने बताया कि यात्रा के पहले पड़ाव में हम सभी बाबाधाम में भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे। श्रद्धालुओं के जत्थे में नवयुवक कांवरिया संघ महावीर मंडल कंचन नगरी चंदवा के सुनील कुमार, सरोज साह, संतोष साह, धीरज साह, संजय साह, शशि कुमार, विकास कुमार, प्रदीप साह, रागिनी देवी, प्रभा देवी, अर्पणा देवी, संतोषी देवी, ममता देवी, अंजली कुमारी, बरखा कुमारी, पिंकी कुमारी समेत 23 सदस्य बाबा धाम के लिए रवाना हुए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।