पीएलवी की पहल पर तीन दिन से लापता सकुशल बरामद, परिजनों ने जताया आभार
चंदवा के टूढामु गांव से तीन दिन से लापता 14 वर्षीय बच्चे को शुक्रवार रात बरामद किया गया। बच्चे की मां ने स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। बच्चे को एक व्यक्ति ने ईंट...

चंदवा प्रतिनिधि। शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे चंदवा प्रखंड के अलौदिया पंचायत अंतर्गत टूढामु गांव से तीन दिन से लापता 14 वर्षीय बच्चा बरामद किया गया। बच्चे की मां पिंकी देवी, पति धनेश्वर ठाकुर ने बताया कि उनका घर टोकीसूद, तेरपा थाना, जिला रामगढ़ में है। बच्चा तीन दिन पूर्व घर से गायब हो गया था। खोजबीन के दौरान बच्चे की मां टोरी स्टेशन के पास कुछ परिचितों से मिलीं और जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) चंदवा के पीएलवी राजेश प्रसाद से संपर्क किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदवा के एक व्यक्ति का ससुराल उसी गांव में है, जिसने बच्चे को ईंट भट्ठा में काम दिलाने का बहाना कर चंदवा लाया और आगे कहीं ले जाने की योजना बना रहा था।
परिजनों को इसकी भनक लगने पर उन्होंने थाना को सूचना दी। थाना प्रभारी रणधीर कुमार के निर्देश पर शशि रंजन सिंह गश्ती बल के साथ टीम ने टूढामु गांव में छापेमारी कर बच्चे को सुरक्षित बरामद किया। बाद में कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया गया। कार्रवाई में पीएलवी राजेश प्रसाद के साथ कपिल कुमार, रिंकू कुमार, रवि ठाकुर, कृष साव और जनक साव का योगदान सराहनीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




