Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारProlonged Power Outage in Barwadih Sparks Public Outrage Forest Department Plants Trees at Temple

बरवाडीह में 11 घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित,रोष

बरवाडीह में गुरुवार को दोपहर से लेकर रात 12 बजे तक लगभग 11 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोग परेशान रहे। एनएच सड़क निर्माण के कारण बिजली विभाग ने शटडाउन की जानकारी दी थी। वन विभाग ने पहाड़ी काली...

बरवाडीह में 11 घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित,रोष
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारFri, 9 Aug 2024 12:18 PM
हमें फॉलो करें

बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में गुरुवार को दोपहर से लेकर रात करीब 12 बजे तक लगभग 11 घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली के बिना लोग बेहाल रहे। विद्युत विभाग द्वारा चार घण्टे का शटडाउन की बात कहकर लगभग 11 घण्टे बिजली काटी गई। इसके खिलाफ लोगो ने जमकर नाराजगी जताई। लोगो ने बताया कि डालटनगंज के पास एनएच सड़क निर्माण होने के कारण बिजली विभाग ने दोपहर 12 बजे से चार बजे शाम तक बिजली नही रहने के बारे में उपभोक्ताओ को जानकारी दी थी। एक बजे बिजली तो काट दी गई,लेकिन शाम को बिजली नही देकर रात करीब 12 बजे बिजली सप्लाई की गई। इधर विद्युत सहायक अभियंता दुर्गा शंकर सिंह ने बताया कि एनएच में काम पूरा नही होने के कारण देर से बिजली सप्लाई की गई। कई घण्टे बिजली काटने से उन्हें भी अफसोस है।

फॉरेस्टर ने मंदिर परिसर में किया पौधारोपण

बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह वन विभाग के प्रभारी फॉरेस्टर रजनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को वन कर्मियों के साथ पहाड़ी काली मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। उन्होने पीपल का पौधा लगाया। श्रद्धालुओ से इस पौधे की देखरेख करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें