होली फैमिली में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर होली फैमिली स्थित जीवोदया संस्थान में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मानसिक रोगियों के प्रति सहानुभूति और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने की...

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को होली फैमिली स्थित जीवोदया संस्थान में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा, हैंड इन हैंड इंडिया, चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया फाउंडेशन, लायंस क्लब कोडरमा तथा मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बालकृष्ण तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “मानसिक रोगियों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए ताकि वे स्वयं को समाज का समान हिस्सा महसूस कर सकें।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि मानसिक दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। वहीं लायंस क्लब कोडरमा के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुजीत कुमार अंबष्ठा ने कहा कि मानसिक रोगों के कारणों पर चिंतन की जरूरत है और लोगों को मोबाइल व टीवी से दूरी बनानी चाहिए। सखी वन स्टॉप सेंटर की नोडल पदाधिकारी अर्चना ज्वाला ने कहा कि जीवोदया संस्थान द्वारा की जा रही सेवा समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है, जिससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मारवाड़ी युवा मंच के संजय अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन मानसिक दिव्यांगों के विकास में सहायक होते हैं। हैंड इन हैंड इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर रूपेश कुमार ने कहा कि मानसिक रोगियों के साथ केवल एक दिन नहीं, बल्कि निरंतर प्रेम और अपनापन साझा करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




