Workshop Empowers Anganwadi Workers to Combat Child Marriage in Domchanch बच्चों की शिक्षा विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsWorkshop Empowers Anganwadi Workers to Combat Child Marriage in Domchanch

बच्चों की शिक्षा विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

डोमचांच में एसोसिएशन फॉर वालंट्री एक्शन के नेतृत्व में कार्यशाला हुई। मनोज कुमार ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविकाएं बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 13 Sep 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों की शिक्षा विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच में कार्यशाला का आयोजन एसोसिएशन फॉर वालंट्री एक्शन के ज़िला समन्वयक मनोज कुमार के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी सेविकाएं गांव स्तर पर बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा सुनिश्चित करने की सबसे मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन साझा की, जिसके अनुसार सेविकाओं का यह दायित्व है कि वे पौष्टिक क्षेत्र के सभी बच्चों का नामांकन और नियमित उपस्थिती सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी बच्चे का बाल विवाह न हो। साथ ही, यदि कहीं बाल विवाह की सूचना मिलती है तो उसे रोकना या 48 घंटे के भीतर संबंधित बाल निषेध अधिकारी को सूचित करना उनकी जिम्मेदारी है।

महिला पर्यवेक्षिका अनु श्री ने सभी सेविकाओं से बाल विवाह मुक्त प्रखंड बनाने की शपथ दिलाई। कार्यशाला का समापन सभी सेविकाओं की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।