पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्नी को जेल
तिलैया थाना क्षेत्र के मोरियावां में 26 अगस्त को रेलवे ट्रैक पर मिले भंडरवा निवासी अख्तर अंसारी के शव को लेकर मृतक के भाई जावेद अंसारी ने तिलैया...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि
तिलैया थाना क्षेत्र के मोरियावां में 26 अगस्त को रेलवे ट्रैक पर मिले भंडरवा निवासी अख्तर अंसारी के शव को लेकर मृतक के भाई जावेद अंसारी ने तिलैया पुलिस को आवेदन देकर हत्या की आशंका व्यक्त किया था। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी। मंगलवार को तिलैया पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी रूबी खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रूबी खातून और उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता था। घटना से पहले 25 अगस्त की रात करीब 11 बजे दोनों के बीच फोन पर बात हुई थी। इसके अगले दिन अख्तर अंसारी का शव रेलवे ट्रैक पर मिल था। पुलिस ने बताया कि पत्नी के साथ फोन पर विवाद के बाद अख्तर ने रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर लिया। पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रूबी खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं घटना से पहले 25 अगस्त की शाम अख्तर अंसारी ने एक दूसरी महिला के साथ कोडरमा स्टेशन के समीप स्थित एक होटल में समय बिताया था जिसका वीडियो भी सामने आया है।
