ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमापति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्नी को जेल

पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्नी को जेल

तिलैया थाना क्षेत्र के मोरियावां में 26 अगस्त को रेलवे ट्रैक पर मिले भंडरवा निवासी अख्तर अंसारी के शव को लेकर मृतक के भाई जावेद अंसारी ने तिलैया...

पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्नी को जेल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोडरमाWed, 01 Nov 2023 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि
तिलैया थाना क्षेत्र के मोरियावां में 26 अगस्त को रेलवे ट्रैक पर मिले भंडरवा निवासी अख्तर अंसारी के शव को लेकर मृतक के भाई जावेद अंसारी ने तिलैया पुलिस को आवेदन देकर हत्या की आशंका व्यक्त किया था। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी। मंगलवार को तिलैया पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी रूबी खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रूबी खातून और उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता था। घटना से पहले 25 अगस्त की रात करीब 11 बजे दोनों के बीच फोन पर बात हुई थी। इसके अगले दिन अख्तर अंसारी का शव रेलवे ट्रैक पर मिल था। पुलिस ने बताया कि पत्नी के साथ फोन पर विवाद के बाद अख्तर ने रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर लिया। पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रूबी खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं घटना से पहले 25 अगस्त की शाम अख्तर अंसारी ने एक दूसरी महिला के साथ कोडरमा स्टेशन के समीप स्थित एक होटल में समय बिताया था जिसका वीडियो भी सामने आया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े